Bewafa Shayari – आप किसी से बहुत मोहब्बत करते है और वो आप से बेवफाई के सिवा कुछ ना मिला हो आप उसे मोहब्बत कर रहे हो और वो आप के पीछे किसी और के साथ प्यार कर रही हो, ऐसे में दोस्तों हम आप लिए जबरदस्त बेवफा शायरी लेकर आये है जिसे आप शेयर कर सकते है अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को शेयर कर सकते है हमें इसमें Bewafa Shayari और Bewafa Shayari Images डाल राखी है जिसे आप अपने व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम स्टोरी लगा सकते है

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,वो हमसे ही अनजाने हो गए
उसे तलाश है नए साथी की, क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने !
कहा छिपी है खुशियां हमारी,
कोई है दुनिया हमारी,
समझ नहीं आ रहा है क्या करे,
दर्द पर दर्द दे रही है. जिन्दगी हमारी।
Bewafa Shayari

तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए
जिनकी फितरत में हो धोखा देना,
वो लोग चाहकर भी बदल नहीं सकते
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !
Bewafa Shayari in Hindi

जिसको आज मुझमें हज़ारों ग़लतियाँ नज़र आती है
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे
dard bhari bewafa shayari

वो बेवफा अपनी ज़िंदगी में हुआ मशरूफ इतना
वो किस-किस को भूल गया उसे यह भी याद नहीं
मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का,
मैं मायूस हूँ बस अपनी वफ़ा से
कैसे यकीन करे हम तेरी मोहब्बत का,
जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से।
Bewafa shayari hindi

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी
चलो ये जिन्दगी भी तुम्हारे नाम करते है,
सूना है बेवफा की बेवफा से खूब बनती है !!
प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी…
मेरी वफाओं का कुसूर क्या था इतना तो बता दिया होता…
Bewafa shayari photo

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं
याद न कीया कर तु मुझे बेवफाई करके
साथ छोड़ना ही था तो दिल लगाया क्युं
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है, दुःख ये भी काम नहीं।।

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।
मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है
बेवफाई करने वाले हंसते हैं..और वफा करने वाले रोते हैं…
आँखों में आँसू आ गए ये सोच कर,
दुनिया तो बेवफा थी पर उसको क्या हुआ।।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी..
वफा करके भी हालातों ने हमें बेवफ़ा बना दिया है…
सच्चा प्यार करके भी हमें रुसवा कर दिया है…
बड़ी सादगी से वो बेवफाई करके निकल गए!!..
हम वफाएं करके भी बस तंहा यूं ही रह गए!!…

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं
वफा के नाम पर बेवफाई दे जाते हैं!!..
कुछ लोग प्यार में सिर्फ बदनामी दे जाते हैं!!..
बेवफा प्यार में हम ना थे तुम दिल तोड़ दिया था मेरा
तुम्हारा दिल हम तोड़ते इतने कामज़ोर हम ना थे
कभी महफिलें सजाया करते थे तेरी मोहब्बत के तरानों से
अब महखानें सजाया करते हैं तेरी बेवफाई की दास्तानों से

हर धड़कन में एक राज़ होता है,
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है।
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़
होता है।
तू बेवफा ना होती तो मैं शायर ना होता मेरे अहसासों को शब्दों में ना पिरोता जो तू होती तो ना मेरी कलम होती ना मैं होता
मेरे जख्मो पर कुछ इस तरह से मरहम लगाती है वो,
पहले इश्क़ की बाते करती थी अब दोस्त बुलाती है वो।
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं,
दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा !