Best New Bharosa Shayari in Hindi 2023| भरोसा तोड़ने वाली शायरी

Bharosa Shayari – दोस्तों अगर हम किसी से भरोसा करते है और वो हमारा भरोसा तोड़ देता है वो फिर आप दोस्त हो या फिर आप की गर्लफ्रेंड फिर वो भरोसे के लायक नहीं रहता है भरोसा ऐसी चीज है अगर हम किसी पर रखते है तो उसे भरोसे की कदर करनी चाहिए ऐसे किसी का भरोसा नहीं तोड़ देना चाहिए, इसी लिए हम लिए आये कुछ बेहतरीन Bharosa Shayari और Bharosa Shayari Images जो आप अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड या वाइफ को शेयर कर सकते है

bharosa shayari

यूं तो हर गुनाह का कफ़ारा नहीं होता,
उठ जाए जो एक दफा भरोसा दुबारा नहीं होता।

मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं,
गलती मेरी ही थी जो मैंने इतना भरोसा किया.


झूट पर उस के भरोसा कर लिया
धूप इतनी थी कि साया कर लिया


भरोसा उन पे करना पड़ रहा है,
यकीं जिन पर मुझे बिल्कुल नहीं था!!



भरोसा मत करना इस दुनिया के लोगो पर,
मुझे तबाह करने वाले मेरे बहुत अजीज थे।

Bharosa shayari

Bharosa Shayari in Hindi

भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं हैं

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।


अच्छा है कोई अपना नहीं है,
सुना है, अपने ही ज़्यादा दर्द देते है!!


भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं…!


नसीब से ज्यादा भरोसा किया था तुम पर,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये

Bharosa Shayari in Hindi

Bharosa shayari Hindi

वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं एतिबार न करता तो और क्या करता

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था।


भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है।


लोगों के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पे शक है और, अपने शक पे भरोसा है।


लोग कहते हैं वक्त बुरा था 
हम कहते हैं विश्वाश कम था ।

Bharosa Shayari Hindi

Dosti Bharosa Shayari

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती हैं

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं।


मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों,
कुछ नहीं हुवा है बस भरोसा कर के धोखा खाया है।


सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।


समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,
कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे।

Dosti Bharosa Shayari

Bharosa Shayari 2 Lines

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,
अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,
दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से 
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी 
जीभ काट लेते हैं 


सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।


विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !


अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं।

Bharosa Shayari 2 Lines

भरोसा मत करना इस दुनिया के लोगो पर
मुझे तबाह करने वाले मेरे बहुत अजीज थे

भरोसा एक ऐसी चीज है,
जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !


भरोसा एकमात्र सहारा है,
जिसपे दो लोग टिके रहते है !


भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने,
तब जा के कहीं पाया हैं ये लेहजा मैंने।


दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !

भरोसा वो दीवार है जिसे एक बार तोड़ दिया
जाए तो वो वैसी की वैसी दोबारा नहीं बन सकती

झूट पर उस के भरोसा कर लिया,
धूप इतनी थी कि साया कर लिया !


झड़ गए पत्ते उम्मीदों के सारे,
मग़र जड़ भरोसे की मजबूत बहुत है।


दिल की सरहद को तुम पार ना करना,
मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!


प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,
अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,
दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

आज खुद से एक वादा ऐसा भी करना पड़ा
खुल कर रोना चाहा मगर मुस्कुराना पड़ा

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।


बात भरोसे की ना कर ऐ दिल तू किसी गैर से,
मौसम से ज्यादा, इन्ही लोगों को बदलते देखा है मैंने।



जिंदगी का भरोसा नहीं कब तक साथ निभाएगी,
पर मौत पर ऐतबार है एक दिन ज़रूर आएगी।


दुनिया के दिलचस्प किस्से, अक्सर
भरोसे का कांच तोड़ कर निकलते है!!


चाहे प्यार गहरा हो या ना हो,
पर भरोसा गहरा होना चाहिए!!

भरोसा क्या करना गैरो पर
जब खुद गिरना है चलना है
अपने ही पैरो पर।

दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,
मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!

जब जब भरोसा किया है मेने,
तब तब भरोसा टूटा है मेरा,
अब तो किसी पर भरोसा करने का,
मन ही नही करता है मेरा।


रोक लो नैनों को लकीरें भी बह जाएंगीं वरना !!
आज रोक लो हमेंकल का भरोसा मत करना !!


आज खुद से एक वादा ऐसा भी करना पड़ा,
खुल कर रोना चाहा, मगर मुस्कुराना पड़ा!!


मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं !!
गलती तो मेरे ही है जो मैने उन पर भरोसा किया

वे उस भरोसे के काबिल ही नहीं
जो हम उस पर कर बैठे हैं

भरोसा किसी पर करो तो जरा सोच समझ कर करना
यहां लोग चेहरे पर नकाब लगाये बैठे हैं


दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है !!
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !!


नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना,
नहीं बदला जितना तुम बदल गए।


भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है !!
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है !!

भरोसा रख अपने कदमों पर राहें
सही होंगी तो मंजिलें पाकर ही थमेंगी

किसी पर इतना भी भरोसा न करो
कि वो आपकी जिंदगी से खेल जाए


दोहरे चेहरे लिए, दिल सबके काले है,
यहां सिर्फ दूसरो की भावनाओ से खेलने वाले है,
दूसरो की भावनाओ से खेलने वाले है!!!


भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने !!
तब जा के कहीं पाया हैं ये लेहजा मैंने !!


अगर भरोसा हो तो हर
रिश्ता निभाया जा सकता है

लोग बदल जाते हैं सच है
मैंने देखा है भरोसा करके

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना
नाजुक है दिल मेरा वार न करना
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना

भरोसा उस पर करो जो
आपकी इन बातो का ख्याल रख सके
हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की
वजह और गुस्से के पीछे का प्यार

हम समझदार भी इतने है
के उनका झूठ पकड़ लेते है
और उनके दिवाने भी इतने
के फिर भी यकीन कर लेते है

जब जब भरोसा किया है मेने
तब तब भरोसा टूटा है मेरा
अब तो किसी पर भरोसा करने का
मन ही नही करता है मेरा

कुछ किमत नहीं रहीं इस भरोसे की
तभी तो लोग हर वक़्त तोड़ जातें हैं

भरोसा कर के तुमपे जो मैने !!
तुम्हारा हाथ थाम लिया !!
भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे !!
के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया !!


समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,
कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे।


भरोसा जीतना ज्यादा होगा
मोहब्बत उतनी गंभीर होगी


वैसे तो बहुत छोटा लफ्ज़ है भरोसा,
मगर पूरी ज़िन्दगी निकल देता है अपनों को यकीन दिलाने में..

जिंदगी तेरे प्यार के साये मे गुजरती रहेगी
भरोसा यही है कि मौत भी सँवर जायेगी

तुम हो बेसक मेरी ज़िन्दगी मगर ये भी सच है
इस ज़िन्दगी का क्या भरोसा..!!


मेरे दिल की धड़कन और मेरी हो सदा तुम,
मेरे भरोसे की आखरी वफ़ा हो सिर्फ तुम..!!


वो एक तेरा वादा था की हम कभी जुदा ना होंगे,
वो बात हम अपने दिल को सुनकर अक्सर मुस्कुराते है…!!


निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का..!!


हर बार मुसीबत के मुँह के आगे
अपने आत्मविश्वास को परोसा कर,
जीतेगा तू ही बस खुद पर भरोसा कर..!!

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती हैं

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गए..!!


भरोसा सिर्फ प्यार में चाहिए,
वरना शक तो पूरी दुनिया करती है..!!


हमने उसके झूठ पर ही भरोसा कर लिया
और धूप इतनी थी की उसी का साया कर लिया…!!


एक आदमी दूसरे आदमी पर भरोसा करता है,
जब वह खुद को उसके अंदर देखता है।

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है
नफरत में ही सही चलो मुझे सोचती तो है

जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना,
कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं हैं।


एक बार फिरसे मोहब्बत करेंगे हम,
भरोसा उठा है हमारा जनाज़ा नहीं।


कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ गयी मुझमें,
अब दिल के मशवरों पे मैं भरोसा नहीं करता।


भरोसा कोई एक तोड़ता है,
और नफरत सब से हो जाती है।

दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता

पता नही क्यों डरते है लोग दूसरो से,
जबकि भरोसा हमेशा अपने ही तोड़ते है !!


आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,
अक्सर वही आप की आँखें खोल जाते है।


गुजरते समय के साथ अब हम खो रहे है,
नही सोचा था, की कभी ऐसा भी होगा लेकिन…
तजुर्बा भरोसे को लेकर कुछ यूं हुआ की,
चेहरे पर मुस्कान ले कर भी अंदर से हम तो रहे है!!!


जो लम्हा साथ है उस जी भर के जी लिया करो, 
ये कमबख्त जिंदगी भरोसे लायक नहीं है।

भरोसा कीजिए, भरोसे शब्द ने
सबसे अधिक भरोसा तोड़ा है

दिल बड़ा रखिये और लोगों को माफ़ कर दीजिये, 
पर समझ इतनी रखिये कि दुबारा उन पर भरोसा मत कीजिये l


मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।


क्यों भरोसा करता है गैरो पर, 
जबकि तुम्हे चलना है खुद के पैरो पर।

रिश्ता चाहे दोस्ती का हो या फिर प्यार का,
एक दुसरे का सम्मान और भरोसा बेहद जरुरी है। 


मोहब्बत को वो दोस्ती का नाम देती है,
वफा तो है लेकिन भरोसा नही करती है।

भरोसा जितना कीमती होता हैं
धोखा उतना ही महंगा होता हैं

कुछ लोगों ने मुझे ये भरोसा दिलाया है,
कि कुछ लोग भरोसे के लायक नहीं होते।


एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,
हँस रही है क़िस्मत,
फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है।



दिल की सरहद को तुम पार न करना
मेरे भरोसे को तुम बेकार न करना



भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

जिससे उम्मीद हो और वो ही दिल दुखा दे तो
पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है

यह मतलबी दुनिया है यह किसी पर भरोसा मत करना
इश्क मोहब्बत के चक्कर में अपनी जिंदगी बेकार मत करना


जब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू में,
एक वही तो था जिसने भरोसा जताया मुझ में।


सच्ची मोहब्बत पाना मुस्किल होता है
भरोसा जिसपे ज्यादा हो वही बेवफा होता है


उसकी हँसी पर क्या भरोसा करना,
जो शख़्स खुलकर कभी रोया न हो।


वो पल भी आएगा जिसका आपको इंतजार है !!
बस रब पर भरोसा और वक्त पर ऐतेबार रखो !!


Leave a Comment