Best Dosti Shayari in Hindi [2023] | सच्ची दोस्ती शायरी

Dosti Shayari – दोस्तों आज की जो शायरी होने वाली है वो सभी के लिए खाश होने वाली है आज जो हम Shayari लेकर आए है वो दोस्ती से रिलेटेड है दोस्ती हमारे जीवन में बहुत ही खाश होते है दुख हो या सुख दोस्त हमेश साथ रहते है दोस्ती वो सुंदर रिश्ता होता जो बहुत ही खाश होता है, इसी लिए हम लेकर आये है दोस्ती शायरी जिसमे आपको Dosti Shayari १०१+ और Dosti images Shayari भी देखने को मिलने वाली है,

यदि कोई आपकी गलती आपके मुंह पर कहने की ताकत रखता है तो आपके लिए उससे अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता ।

सच्ची दोस्ती ऐसे ही नहीं छूटती,
यूं ही अफवाहों से नहीं टूटती।

ए खुदा मेरी बेरंग जिंदगी में भी रंग भर जाते है
जब कुछ फरिश्ते सच्चे यार बन कर आते है..!!

एक सबसे अच्छी किताब सौ सबसे अच्छे दोस्तों के बराबर होती है, लेकिन एक सबसे अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है।

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।”

मुझे नहीं पता कि कोई दोस्ती अंत तक जाती है,
या नहीं लेकिन हर दिन बधाई देना दोस्ती को जीवंत कर देता है.!

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!

दोस्तों के कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के भी गमों को जानते है हम,
तुम जैसे दोस्तो के ही सहारे,
आज भी हँसकर जीना जानते है हम…

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

जब तक जिएंगे बेमिसाल अपनी यारी रहेगी
सामने कोई भी हो हमारी दोस्ती सब पर भारी रहेगी

Dosti Shayari

किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है पर मेरे पास तो पक्के दोस्त है जो करोड़ों के खज़ानों से बढ़कर है

जब पता लगता है कि हम दोस्तों की दोस्ती से
कोई जलता है, फिर तब तक शकुन नहीं आता, जब तक
हम अपनी हरकतों से उसे थोड़ा और ना जला लें।”

न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।

गुजरती उम्र भी अब पुरानी हो रही है
तेरी मेरी दोस्ती अब कहानी हो रही है..!!

तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​,
​साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया​!

बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे !

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता

“न जाने कौन सी दौलत है, कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।”

ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत है,
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत है !

याद ऐसी करना जिसकी हद न हो,
विश्वास इतनी करना कभी शक न हो,
इंतज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करना जिसमे नफरत न हो….

Dosti Shayari in Hindi

कुछ लोग सच्ची दोस्ती पर शायरी पोस्ट करते हैं,
और एक हमारा दोस्त है जो सच्ची दोस्ती सच में निभाता है।

दोस्त कितना भी गंदा हो, उसे कभी मत छोड़ना यार,
क्योंकि पानी कितना भी गंदा हो,आग बुझाने के काम आता हैं…

तू मेरा जिगरी है तेरी जुदाई सह नहीं सकते
मेरे यारा हम तेरे बिना रह नहीं सकते..!!

यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती,
तो पहले ग्राहक हम होंगे,
तुम्हे अपनी कीमत पता नही होगी,
पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे……

फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा !

जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,तो कान के नीचे दो लगाएंगे।”

हम दोस्तों की तो गालियों में भी प्यार है
बाकी दोस्त तो बहुत है मेरे मगर खास यही तीन-चार हैं..!!

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी”

ए खुदा तेरी रहमतों से ही हमारी दोस्ती अच्छी है
इन हंसते हुए चेहरो पर मुस्कुराहट सच्ची है..!!

दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं, इत्र का नाम क्या है।”

Dosti Shayari 2 Line

हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।

करीब उसके रहो दोस्त जो तुम्हारे
बुरे वक्त में बोले मैं तुम्हारे साथ हूं..!

जिसने तन्हाई के आलम मैं भी सहारा दिया है
ऐसा ही खुदा ने मुझे दोस्त प्यारा दिया है..!!

मैं जिंदगी भर खुदा का कर्जदार रहूंगा
उसने तेरे जैसा यार जो दे दिया है..!!

दोस्ती एक गुलाब है जो सबसे प्यारी है
दोस्ती वह किताब है जो जग से न्यारी है !

अभी तक पैदा नहीं हुई ऐसी कोई हस्ती
जो तोड़ सके हम दोनों की दोस्ती..!!

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो ।

बचपन वाली दोस्ती बहुत निराली होती है
उनके साथ की गई बिना मतलब
की बाते बहुत प्यारी होती है..

जब भी सुकून की बात आती है
यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है ।

न जाने कौन सी दौलत है, कुछ दोस्तों के
लफ्जों में, बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं ।

Dosti Shayari Hindi

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है

हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।

दोस्ती टूट गई तो जिंदगी बिखर जाएगी,
अगर ये आपके बाल नहीं हैं तो सेट हो जाएंगे।
वरना पूरा जीवन रोते-रोते बीत जाएगा।

फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्तीभी मोहब्बत से कम नही होती

दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में,
ढाई अक्षर का दोस्त हमेंशा बाज़ी मार जाता है !!

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है

मेरी जिंदगी इतनी सरल थी, हमेशा दुखी रहती थी,
तुम्हारी दोस्ती ने मेरी जिंदगी को ऐसे रंग दिए हैं
कि जिंदगी मेरी हो गई है,बहुत रंगीन हो गई है।

Beautiful Dosti Shayari

ना किसी चिराग और ना सितारों से है
जिंदगी में हसीन उजाले तो सिर्फ यारों से है

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।

मुझे कहां पता था कि तुम दोस्त बनोगे,
मुझे कहां पता था कि तुम एक दोस्त में खास हो जाओगे,
तुम्हारे बिना एक जिंदगी थी
, लेकिन मुझे कहां पता था कि तुम मेरी जिंदगी बनोगे?

प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती जान हमारी है तेरी दोस्ती
मिस कॉल का सिरप और sms का टेबलेट देते रहना
क्यों की एक खूबसूरत बीमारी है तेरी दोस्ती

दोस्ती का जश्न मनाने का दिन हो तो सर,
जिस दिन आप किसी दोस्त से मिलते हैं,
वह दिन असली त्योहार बन जाता है!!

अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते पर काम जरुर आते है !!

जीवन माँ और पिता से एक उपहार है,
शिक्षा एक शिक्षक से एक उपहार है,
एक मुस्कान दोस्ती का उपहार है,
लेकिन आपसे दोस्ती भगवान का उपहार है।

अगर तेरी दोस्ती बिकी तो पहले खरीददार हम ही होंगे
तुझे खबर भी ना होगी तेरी कीमत पर
तुझे पाकर सबसे अमीर भी हम होंगे

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे, तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त, आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

दोस्त के साथ हो तो रोने  में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।

दोस्ती में कोई दिन नहीं होता और न ही समय होता है, एक
एहसास होता है जहाँ सिर्फ दोस्ती और दोस्ती होती है! 

बस साथ चलते रहना दोस्त,कुछ ज्यादा ही
लंबी है ज़िन्दगी, अकेले सही न जाएगी।

दोस्त का मतलब है दूर से भी करीब होना,
दोस्त का मतलब सुबह और दोपहर हम साथ हैं

दोस्ती ये तो दिलो का एक खूबसूरत एहसास है
कैसे एक अजनबी दिल के इतने पास है
जो अपने से भी ज्यादा ख़ास है

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे

सारा खेल दोस्ती का है ए मेरे दोस्त
वर्ण जनाजा और बारात एक ही सामान है

देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,
लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है

हर मर्ज का इलाज नहीं है किसी भी दवाखाने में
कुछ दर्द यूँ ही चले जाते है दोस्तों मुस्कारने में

जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है,
मेरी पलकों पर बहते आँसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।


ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।


दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।



वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था
और ना मतलब की दोस्ती थी !!



किस्मत तो हमारी भी बहुत जबरदस्त है,
इसीलिए आप जैसा Friend हमारे पास है।



खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।


ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।


दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।



ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।

बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो… मेरी खैरियत पूछते है

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।

वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।


दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो
जो अल्फाजों से ज्यादा खामोशियों को समझे।

अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।

खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

जीवन में दोस्तों का होना जरूरी है
अन्यथा, दिल की बात डीपी है और
स्थिति को बदलना और बदलना होगा

हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखे जाते है।

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

Leave a Comment