First Love Shayari – हेलो दोस्तो हमारा पहेला प्यार हमें हमेश याद रहता है, वो प्यार का पहेला अहसास हम कभी भूल सकते, लेकिन हम आपने पहले प्यार को कभी बोल नहीं पाते है, इसी लिए हम लेकर आये है First Love Shayari, का पूरा कलेक्शन जिसे आप अपने पहले प्यार को भेज कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते है उम्मीद करता हु ये शायरी आपको पसंद आएगी

ये कम्बख्त प्यार भी अजीब है,इंसाँन को जीना सीखा देती है,
और एक अनजान अजनबी से,मोहब्बत करना शिखा देती है.
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है !!
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है। !!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले !
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहतें हैं
जब जब तुझको सोचते हैं बहकते रहतें हैं

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है !!
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है !!
कोई पूछे पहला प्यार क्या होता है,
तो कहना हम जिसके लिए मरना सिख जाते है
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, और कुछ.
तेरा पहला प्यार हूँ मैं तेरे प्यार मै आबाद हू मै ..
तेरे प्यार मो बारबाद हू मै मेरे जीबन का हर लम्हा तुझे दिया ,
आज से तेरा सुख और दुःख का हिस्सेदार हु मै

तेरी बाहों में मुझे सुकून के पल बिताने है
क्योकि वक्त के सितम बड़े ही अफ़साने है
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ !!
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ !!
तुझको अपना दिल दे बैठा हू,प्यार का इन्तेहान दे बैठा हू,
इस धड़कते दिल की कसम,तुझ पे अपनी जान दे बैठा हू.
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी
जान बस्ती है।
पहली नजर में मुझे उससे प्यार हो गया,
वो अजनबी मेरे लिए बहुत खास हो गया.

दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो
इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो
उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे
एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो
तुम्हारा पहला इश्क होने का मुझे बेहद गुरूर था,
लेकिन मलाल भी अब बराबरी का है.
जिन्हें पाकर हम खुद को भी भूल गये,
क्या हमको भी उनकी आँखों ने ढूंढा होगा.
तू मेरी जरुरत और मेरी आदात है,
मेरी तो रब से बस यही चाहत है,
पुकार के तेरा नाम जमाने को बोल दू ,
तू ही मेरी चाहत और मेरी मोहब्बत है।
आप और आपकी हर बात हमारे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

जब पहले प्यार का शुरुआत होता है
वो दूर रहकर भी कही आस पास होता है
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें.
कभी इकरार कभी तकरार,
ऐसा ही होता है वह पहला पहला प्यार।
तुझको अपना दिल दे बैठा हू,
प्यार का इन्तेहान दे बैठा हू,
इस धड़कते दिल की कसम,
तुझ पे अपनी जान दे बैठा हू।
मेरी पहली ख्वाइश से हो तुम,
मेरा पहला प्यार हो तुम।

मेरा पहला प्यार तू है प्यार एक इंतेहान भी है ,
आने वाले दार्द का ए पौगाम है..
मेरी हर ख़ुशी का हिस्सा दिया तुझे ,
बस कभी बेबाफाई का इलजाम ना दे मुझे
प्यार में सिर्फ खुशी के रिश्ते नही होते,
इसमे हिस्सा गम का भी होता है,
ये लफ्ज़ो के मोहताज नही होते,
लेकिन प्यार में कभी समझोता भी होता है।
आंखे जो देखी उसकी प्यार हो गया,
पहली नजर के पहले प्यार का ऐतबार हो गया।
खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने,
तुझे क्या पता कितना याद किया है मैंने,
काश सुन सके तू धड़कन मेरी,
हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने।
पहले प्यार की बात ही कुछ और है,
भूलने से भी नहीं भूलता।

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको
ख्वाबो में उनका चेहरा दिखाई देता है,
हमे हरपल उनका पुकार सुनाई देता है,
ये इश्क करना कोई आसान काम नही,
उनका एक बून्द आंसू भी मायूस कर देता है।
पहला प्यार साथ रहे ना रहे, याद हमेशा रहता है।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है !
तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे !

शायद पहले प्यार के टूटने का इतना गम नहीं हैं,
जितना गम उस पहली दोस्ती के टूटने का है।
पहले प्यार का पहला एहसास हो तुम,
सर्द मौसम की वो पहली मुलाकात हो तुम।
मैं ही गलत था शायद आखिर था भी मेरा पहला प्यार,
वो सही ही होगी उसे पहले भी हुआ था कई बार।
मेरे पहले प्यार का एहसास हो तुम
जमीन से फासले भले है मगर दिल के बेहद पास हो तुम
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं।
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है !
क्या पता था, मोहब्बत हो जायेगी तुमसे
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब हम जैसे दिलवाले नहीँ होते !
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !

तुझे देखना और देखते रहने की प्यास है
लगता है ये मेरे पहले प्यार की एहसास है
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी अब है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम.
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं,
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती हे!
खयालो में तेरे मैं हर वक़्त खो जाता हु,
राते बीत जाती है पर सो नही पाता हु,
काश तू मेरे पास चली आती,
सपनो में कहा दिल की बात कह पाता हु.
तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे.

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता
शायद पहले प्यार के टूटने का इतना गम नहीं हैं,
जितना गम उस पहली दोस्ती के टूटने का है।
पहले प्यार का पहला एहसास हो तुम,
सर्द मौसम की वो पहली मुलाकात हो तुम।
मैं ही गलत था शायद आखिर था भी मेरा पहला प्यार,
वो सही ही होगी उसे पहले भी हुआ था कई बार।
मेरे पहले प्यार का एहसास हो तुम
जमीन से फासले भले है मगर दिल के बेहद पास हो तुम