Ganesh Aarti lyrics :– श्री गणेश जी की आरती के lyrics देने से पहले आपक श्री गणेश जी के बारे में जान लीजिए एक समय जब माता पार्वती मानसरोवर में स्नान कर रही थी तब उन्होंने स्नान स्थल पर कोई आ न सके इस हेतु अपनी माया से गणेश को जन्म देकर ‘बाल गणेश’ को पहरा देने के लिए नियुक्त कर दिया।
इसी दौरान भगवान शिव उधर आ जाते हैं। गणेशजी उन्हें रोक कर कहते हैं कि आप उधर नहीं जा सकते हैं। यह सुनकर भगवान शिव क्रोधित हो जाते हैं और गणेश जी को रास्ते से हटने का कहते हैं किंतु गणेश जी अड़े रहते हैं तब दोनों में युद्ध हो जाता है। युद्ध के दौरान क्रोधित होकर शिवजी बाल गणेश का सिर धड़ से अलग कर देते हैं।
शिव के इस कृत्य का जब पार्वती को पता चलता है तो वे विलाप और क्रोध से प्रलय का सृजन करते हुए कहती है कि तुमने मेरे पुत्र को मार डाला। माता का रौद्र रूप देख शिव एक हाथी का सिर गणेश के धड़ से जोड़कर गणेश जी को पुन:जीवित कर देते हैं। तभी से भगवान गणेश को गजानन गणेश कहा जाने लगा।
पूर्वकाल में पार्वती देवी को देवताओं ने अमृत से तैयार किया हुआ एक दिव्य मोदक दिया। मोदक देखकर दोनों बालक (कार्तिकेय तथा गणेश) माता से माँगने लगे।
तब माता ने मोदक के महत्व का वर्णन कर कहा कि तुममें से जो धर्माचरण के द्वारा श्रेष्ठता प्राप्त करके सर्वप्रथम सभी तीर्थों का भ्रमण कर आएगा, उसी को मैं यह मोदक दूँगी।

माता की ऐसी बात सुनकर कार्तिकेय ने मयूर पर आरूढ़ होकर मुहूर्तभर में ही सब तीर्थों का स्नान कर लिया। इधर गणेश जी का वाहन मूषक होने के काराण वे तीर्थ भ्रमण में असमर्थ थे। तब गणेशजी श्रद्धापूर्वक माता-पिता की परिक्रमा करके पिताजी के सम्मुख खड़े हो गए।
यह देख माता पार्वतीजी ने कहा कि समस्त तीर्थों में किया हुआ स्नान, सम्पूर्ण देवताओं को किया हुआ नमस्कार, सब यज्ञों का अनुष्ठान तथा सब प्रकार के व्रत, मन्त्र, योग और संयम का पालन- ये सभी साधन माता-पिता के पूजन के सोलहवें अंश के बराबर भी नहीं हो सकते।
इसलिए यह गणेश सैकड़ों पुत्रों और सैकड़ों गणों से भी बढ़कर है। अतः यह मोदक मैं गणेश को ही अर्पण करती हूँ। माता-पिता की भक्ति के कारण ही इसकी प्रत्येक यज्ञ में सबसे पहले पूजा होगी।
Ganesh Aarti lyrics In Hindi
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
अन्धे को आँख देत, कोढ़िन को काया।
बाँझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ।।
‘सूर’ श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
Ganesh Aarti lyrics English Meaning
Jai Ganesh, Jai Ganesh, Jai Ganesh Deva (2)
Hail to you O, Lord Ganesha, I bow before you.
Mata Jaaki Parvati Pita Mahadeva (2)
Salutations to the son of Mata Parvati and Lord Mahadeva.
Jai Ganesh, Jai Ganesh, Jai Ganesh Deva (2)
Hail to you O, Lord Ganesha, I bow before you.
Ek Dant Dayavant, Chaar Bhuja Dhaari
Salutations to the one who has one tusk, and four hands,
Maathe Pe Sindhoor Sohe, Muse Ki Savari
The sindhoor adorns his forehead, and he is mounted on his Mooshak.
Paan Chadhe, Phool Chadhe, Aur Chadhe Meva
Here’s offering the betel leaves, the flowers and the Mewa
Ladduan Ka Bhog Lage, Sant Kare Seva
Here’s offering the laddoos, as the saints serve him.
Jai Ganesh, Jai Ganesh, Jai Ganesh Deva
Hail to you O, Lord Ganesha, I bow before you.
Mata Jaaki Parvati Pita Mahadeva
Salutations to the son of Mata Parvati and Lord Mahadeva.
Andhe Ko Aankh Det, Kodhin Ko Kaaya
He gives vision to the one who is blind, and good health to the one who is ill
Baanjhan Ko Putra Det, Nirdhan Ko Maaya
He showers his blessings on the one who is childless, and wealth on the poor
Sur Shaam Sharan Aye, Saphal Ki Je Seva
As we pray throughout the day and in the evening, let our prayers bear the fruits
Mata Jaaki Parvati Pita Mahadeva
Salutations to the son of Mata Parvati and Lord Mahadeva.
Jai Ganesh, Jai Ganesh, Jai Ganesh Deva
Hail to you O, Lord Ganesha, I bow before you.
Mata Jaaki Parvati Pita Mahadeva
Salutations to the son of Mata Parvati and Lord Mahadeva.
इन्हे भी पढ़े:-
-
Aarti Ganesh Ji ki | Shri Ganesh Mantra | श्री गणेश पूजन विधि
-
Ganesh Ji ki Kahani | गणेश जी की कहानी
-
Ganesh Chaturthi Vrat Katha | गणेश चतुर्थी व्रत कथा
Note– अगर आप ऐसे ही प्रतिदिन lyrics, kahani पाना चाहते हैं तो आप प्रतिदिन हमारे इस वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं जिससे की आपको प्रतिदिन हमारे द्वारा दिया गया update प्राप्त होते रहे।