New Best Good Morning Shayari |गुड मॉर्निंग शायरी |Good Morning Shayari Images

Good Morning Shayari – दोस्तों हर कोई सुबह उठ कर किसी ना किसी को गुड मॉर्निंग शायरी भेजता है अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपने बॉयफ्रेड को लोगे सुबह की शुरुवात प्यार भरे शायरी से करता इसी के लिए हम आप के लिए लेकर आये गुड मॉर्निंग’ शायरी जिसे आपको 101+ गुड मॉर्निंग्स शायरी और गुड मॉर्निंग शायरी इमेजेस आपको देखने को मिलने वाली है आप ये शायरी आपने फेसबुक और व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगा सकते है

good morning shayari

आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने ।
Good Morning

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।


नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !


सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा..


रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो।

good morning shayari

good morning shayari in hindi

कुछ धड़कता तो है मेरे पहलू में,
अब खुदा जाने तेरी याद है या मेरा दिल

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
गुड मोर्निंग

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है..!!


जरा इस सुबह की रौनक तो देखो,
उसकी दिल मे बसी तस्वीर को तो देखो।


वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !

good morning shayari in hindi

good morning shayari love

सुबह है नयी … नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा । गुड मॉर्निंग

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning
बोल दो तो खुशी अपने आप साथ होती है..!!


तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,
तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।


ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है,
हमे तो तेरी याद आने लगती है,
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में,
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है।


ईश्वर आपको हमेशा,
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें,
और सभी दुखों से दूर रखें,
यही प्रार्थना है मेरी भगवान से !

good morning shayari love

love good morning shayari

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको ।
गुड मॉर्निंग

फूलों की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो..!



हम केवल स्वयं को
बदलकर ही सुखी हो सकते है,
अगर दूसरों को बदलने निकलोगे
तो हमेशा पीड़ा ही होगी !!
सुप्रभात


तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की दीवानी ये दुनिया सारी हो।

love good morning shayari

good morning shayari for gf

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो

ज़रा सब्र करके देखो,
क्या पता रब की रज़ा वही हो
जिसकी तुम आस लगाये बैठे हो !!
सुप्रभात



सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया..


ख़्वावों की दुनियां से अब लौट चलो,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब बिदा करके,
इस दिन की खुशियों में डूब चलो।


जिंदगी उस पल से ही
अच्छी होना शुरू हो जाती है,
जिस पल से तुम किसीको माफ़
करना शुरू कर देते हो !!
सुप्रभात

good morning shayari for gf

romantic good morning shayari

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
सुप्रभात

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए..
सारी खुशियां आपके पास हो!



जीवन में धीरे चलकर
भी आप कभी नहीं रुके तो
यह विश्वास कीजिये कि आप
सबसे तेज चल रहे है !!
सुप्रभात



एक नई सुबह एक नई आशा,
एक नई उम्मीद एक नई सोच,
एक बार फिर आसमान छूने की कोशिश,
कामयाब होने की चाहत,
सुबह की पहली किरण के साथ।
शुभ प्रभात



इश्वर ने दूसरों को क्या दिया है
यह देखने में हम इतने व्यस्त होते है
कि इश्वर ने हमें क्या दिया है वो देखने
का हमें वक्त ही नहीं होता है !!सुप्रभात

romantic good morning shayari

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से

हर सुबह आपको सलाम दे,
हर एक फूल आपको मुस्कान दे,
करते हैं यह दुआ हम खुदा से,
खुदा आपको नए सवेरे के साथ
कामयाबी का नया आसमान दे।
सुप्रभात


सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको.


फूलो की खुशबु की तरह 
आप की ज़िन्दगी महकती रहे. सुप्रभात


सफलता सुबह जैसी होती है, 
मांगने पर नहीं नींद से जागने पर मिलती है।

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है आपका इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा संदेश ले कर आया है ढेर सारा प्यार.


नयी किरण सूरज के जितने पास हो
काश उतने नज़दीक हमारा साथ हो
गुड मॉर्निंग बोल के तू जगाये
तेरे लबों में मेरे नाम की मिठास हो


सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है


नयी किरण सूरज के जितने पास हो
काश उतने नज़दीक हमारा साथ हो
गुड मॉर्निंग बोल के तू जगाये
तेरे लबों में मेरे नाम की मिठास हो

सुबह को सताना अच्छा लगता है
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है
जब याद आती है किसी की तो
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है

सूरज के किरण जैसे हमारी दोस्ती जगमगाए
मेरी तेरी दोस्ती चले जन्मों तक
दूसरे देख के ये दोस्ती उनकी जल जाये


सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
गुड मॉर्निंग


तुम्हारे लबों की हसी से
मिटटी मेरी उदासी है तुम्हारा साथ ही काफी है
तुमको सुबह देखूं रोज़ बस ये अहसास ही काफी है



दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है..!!



सूरज बिन चाँद हो जैसे तेरे साया मुझसे दूर हो वैसे
तेरे बिना मेरी रात ना ढलें और तू मेरा दिन हो जैसे

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार

हर सुबह तुम्हारी यादों से ही,
मेरा चेहरा रोशन होता है..!!


खुबसूरत रात ने चादर समेट ली
सूरज ने प्यारी किरणे बिखेर दी
चलो जल्दी उठो और शुक्रिया कहो रब को,
जिसने हमें प्यारी सी सुबह दी.


चाँद सूरज का भी अजीब खेल है जैसे इन दोनों का मेल है
एक जाता है दूसरा आता है एक रात तो दूसरा रौशनी कर जाता है


सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी भी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज के आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
सुप्रभात।

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है

कौन कहता है कि आप की याद नहीं आती,
गुड मॉर्निंग कहे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।

जिस इंसान के पास उम्मीद
और सही सोच जिंदा है
उसके आगे चुनौतियां भी शर्मिदा है.!!

सूरज ने दरबाजा खोला है,
और किरणों का आगाज़ किया है,
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त,
इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है।
गुड मॉर्निंग


आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये..!!

इस सुबह की सारी चाहतें, मुस्कुराहटें मोहब्बतें
ठंडी ठंडी हवाएं और मेरी दुआएं सब आपके लिए
जहाँ भी रहें खुश रहें मुस्कुराते हैं

ख़ूबसूरत मोहब्बत के सफर में  तेरी यादों में दिन निकल जाये
तू मेरे पास आये और मेरी बाहों में सिमट जाये


आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.


सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती, बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त, दिन की शुरुआत नहीं होती..!!


खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधूरा है.

नींद आती है सपने लेकर हमारी दुआ है
आज की सुबह आये आपके लिए ढेर
सारी खुशियाँ लेकर गुड मॉर्निंग

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं..!!


हर दिन कुछ कहता है, हर दिन कुछ बताता है,
इस नये दिन में आपको वो सब मिले,जो हर किसी को नहीं मिल पाता है.


उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा..!!


ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो

पलके झुका कर सलाम करते हैं
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना हम ये प्यारा
सा दिन आपके नाम करते हैं

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे..


खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ

सुबह का उजाला हमेशा तेरे साथ हो,
हर दिन, हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
सुप्रभात।

“कभी सुबह सुहानी होगी,
जब रात आपकी दीवानी होगी,
खूब मिलेंगे दुनिया की राहो में,
जो हमसे आपकी कहानी होगी।”

सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ।
शुभ प्रभात

सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
और आपकी याद के बिना हमारे दिन की शुरुआत नही होती।
गुड मॉर्निंग


ये सुबह तब हसीन होगी,
जब एक हाथ में चाय का कप,
और दूसरे हाथ में तेरा हाथ होगा..!!


हम तो उठ गए अब तुम भी उठ जाओ हमने तो
मोर्निंग को गुड कह दिया अब तुम भी विश कर जाओ 


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार खुशियाँ दे आपको।  

पलके झुका कर सलाम करते हैं
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं

चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठकर देखो आँखों से नजारों को,
प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है


सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया



सुबह गुड मॉर्निंग बोल कर जानू उठाती है जान है मेरी बहुत सताती है
जब कभी प्यार से देखूं उसे तो मुझसे लिपट जाती है


ज़िन्दगी की सुबह तुम्हारे साथ हो न ख़त्म कभी हमारा साथ हो
तेरी मुस्कान के साथ मेरा दिन गुज़रे उस दिन की कभी न रात हो 

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना लहू बन कर मेरी रग रग में बहना, दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना

हर सुबह तुमको देखना हर वक़्त तुमको सोचना
तुम्हारी याद में खो जाना और तुम्हारा हो जाना



तेरा साथ सोचना तुझे ख़्वाबों में खोजना
तेरी मुस्कुराहटें मेरे साथ हो ऐसे जैसे सूरज की खिलती किरण हो जैसे

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये Good Morning

हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये प्रकृति का उपहार है.


क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था।
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा।।


गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.!


जो मन मे आए उसे खुलकर
पूरे मन से करो क्योंकि
एक बार जो वक़्त गुजर
गया तो वो वक़्त
दुबारा नही आने वाला है

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे

एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।।
आपका दिन मंगलमय हो।


खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा,
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा।
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा।।


जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया.!
हमे एहसास भी ना हुआ ओर कोई,
हमारी सुबह की ज़रूरत बन गया..!!


डाली पर चिड़िया कब से चहचहा रही हैं,
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं!
कब तक इंतज़ार करागे हमारे मैसेज का,
ये प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.!!

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning

अपने आप को बदलने से ही होता हैं नया दिन
सिर्फ सूरज के निकल जाने से नहीं होता हैं नया दिन..!!



रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आयी, दिल धड़का फिर आपकी याद आयी, आँखो ने महसूस किया… उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आयी।



सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चाँद को रात का मेहमान बनाया है,
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का,
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है।।



रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई,
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई।
हमने महसुस किया उस खुश्बू को,
जो आपको चूमकर हमारे पास आई।।

Leave a Comment