Instagram Shayari – हेलो दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम चलते है तो इंस्टा स्टोरी भी लगते होंगे अगर आप सर्च कर रहे है इंस्टाग्राम शायरी तो हम आपके लिए लेकर है इंस्टाग्राम शायरी जिसमे आपको देखने को मिलने वाले है इंस्टाग्राम शायरी और इंस्टाग्राम इमेजेज जो आप अपने इंस्टाग्राम बायो पर लगा सकते है, ये शायरी आप अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भी शेयर कर सकते है आशा करता हु ये इंस्टाग्राम शायरी आपको जरूर पसंद आएगी ।

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे
कौन कहता है पीछे-पीछे कोई फर्क नहीं पड़ता,
मेरे सामने कोई मुंह नहीं खोलता यही पर्याप्त है !!
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफिलों में चर्चे उन्हीं के गजब होते हैं।
समन्दर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।
जिंदगी विरान हो या न हो
लेकिन मौत मैं मशहूर चाहता हूं।

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं।
आजकल मेरे आँखों को देख लोग नशेबाज़ कहते हैं
जो लोग खुद धोखेबाज़ है वो मुझे धोखेबाज़ कहते हैं !!
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मै.
हैसियत कि बात ना कर पगली…
तेरी दौलत से बडा मेरा दिल है!

फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनियां क्या कहती है
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है
बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक़्त आ गया ऊँची उड़ान का।
जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे है,
वैसे वैसे कुछ लोग दिल से उतरते जा रहे है।
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि,
उसकी ख़ामोशी टूटे और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे।
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग,
हमारे पाव के निचे खुदाई करने लगे !!

अक्सर धोखा वही लोग देते है
जो धोखे से पैदा होते है
मैं भी वक्त की तरह हूं जो कदर नही
करता उसे दुबारा नही मिलता।
दिल मेरा चुराकर वो बडी अदा से बोली,
वापिस लेने आए तो जान भी ले लूंगी…
अपनो से हमेशा दूर रहो
क्योंकि जहाँ कोई अपना
नही वहाँ कोई खतरा नही।
सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ.

नज़र अंदाजी का बड़ा शौक था उनको,
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।
इतनी शिकायत , इतनी शर्तें , इतनी पाबन्दी,
तुम मोहब्बत कर रहे हो या सौदा कोई !!
किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या हैं
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली
और फूँक मारकर उड़ा दी.
जो खुद को बहुत कुछ समझता है,
मैं उसे कुछ नही समझता।

ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है
चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए
हम मरेगें भी तो उस अंदाज से,
जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है।
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!
अभी उड़ने दो इन कबूतरों को
जब हम आएंगे पूरा आसमान
अपने आप खाली हो जायेगा.

आओ तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाते है
तुम जिसे आप कहते हो वो हमे बाप कहते हैं
खूबसूरती से धोका, न खाइये जनाब, तलवार
कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो. मांगती तो खून ही है !!
मुझे देखने वाले तो लाखो हैँ लेकिन,
मेरी नजर मै जो समायी वो करोडो में एक है।
ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी
बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।
कुछ लोगो की सोच चाय में
डूबे बिस्कुट की तरह होती है,
कब गिर जाए पता ही नही चलता।

आजाद रहिये विचारों से
लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से
जो बीत गया उसे सोचा नहीं करते है,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते !!
अगर ज़िन्दगी में कुछ करना चाहते हो तो
मतलबी लोगो को फ़ोन में नही ज़िन्दगी में ब्लॉक करो।
उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है,
हमारे गहरे ज़ख्म की कहीं चर्चा तक नहीं
वो लोग कभी किसी के नही हो होते ..,,
जो दोस्त और रिश्तों को कपड़ो की तरह बदलते हैं

मशहूर होने का शोक नहीं है
लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है
आँखों से लिखी जाती है कुछ दास्ताँ
हर कहानी को कलम की जरुरत नही होती!!
इश्क मेरा अब इस मक़ाम पर आ पहुंचा,
कि अब तू दिखता है तो ये दिल दुखता है..!
कौन कहता है कि मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते !!
जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है !

करीब रहने से नाम बदनाम है,
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है
करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो !
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ,
और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं
ठोकरें खाता हूँ पर शान से चलता हूँ,
में खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूँ।

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं
तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे पास हैं
करीब रहने से नाम बदनाम है,
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है।
मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ !
‘नमक’ की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग ‘स्वादानुसार’ इस्तेमाल कर लेते हैं

जहाँ सच ना चले वहां झूठ ही सही,
जहाँ हक ना चले वहां लूट ही सही…
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !
जो खोटे सिक्के कभी न चले बाजार में,
वो कमियां ढूंढ रहे हैं हमारे किरदार में।
मोहब्बत भी ठंड जैसी है…,,
लग जाये तो बीमार कर के ही छोड़ती है

शेरों की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थे…
जब कमाना शुरु किया जिंदगी शेरु की तरह हो गई
आजतक एसी कोई रानी बनी नहीं,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना दे !!
नसीब खुद लिखा हमने किसी से शिकवा
क्या करना,
समुद्र से उलझ बैठे तो लहरों से क्या डरना !
हमारी नज़रो से ज़्यादा उम्मीद मत कर पगली,
क्योंकि प्यार से देखना तो हमारी बचपन की आदत है

नज़रअंदाजी का बड़ा शौक था उनको,
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया
बार-बार गिरकर दोबारा खड़े है!
देख ए जिंदगी जरा गौर से,,,
मेरे हौसले तुझसे भी बड़े है,,,!
जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था !
अब तो चिराग बुझा दीजिये..,
एक हसीन ख्वाब देख रहा है राह तुम्हारी..!!

ये तो हम है ?जो अपना प्यार निभा रहे है,जिस दिन छोड़कर चले ?
जायेंगे औकात ? पता चल जाएगी तुझे खुद की
आज ढलती हुई शाम ने जब रंग बदला
मुझको बदले हुए कुछ लोग याद आ गए!
Attitude अपना आग है, इसलिये चरित्र पर अपने दाग है, दुश्मनो के हम बाप है, इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है।
जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि,
नजारों की जरुरत होति है.

अरे बोलने से कुछ नही होता जनाब अगर किसी
को औकात दिखानी है तो पहले अपनी औकात बनाओ
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,जो वक़्त और लोग सिखाते हैं !
बेहिसाब हसरते ना पालिए जनाब!
जो मिला जिंदगी से पहले उसे संभालिए जनाब
जिन्दगी छोटी सी है ॥
इसलिए घमंड नहीं शौक रखता हूँ

अपने एटीट्यूड का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो
नफ़रत नहीं है किसी से
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है
जिंदगी ऐसा ख्वाब है जनाब,
देख तो सकते हो आँखें बंद करके,
पर जो जीनी है तो आँखें खोलनी पडेगी

मैं जब भी शिकार करता हूं
पीठ पीछे से नही सामने से वार करता हूं।
मोहबब्त कभी लौटकर नही आती,
क्यूंकी मोहबब्त होती तो छोड़ कर ही नही जाती।
अब वही होगा जो दिल चाहेगा
आगे जो होगा देखा जाएगा
जीत हासिल करना हो तो, काबिलियत बढ़ाओ,,
किश्मत कि रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को
अब जिसको है वो अपना रास्ता बदले.
जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे है,
वैसे वैसे कुछ लोग दिल से उतरते जा रहे है
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देखके मुश्किलें भी शर्मिंदा है !!
किस्मत और सुबह की नीद,
कभी समय पर नहीं खुलती

सबको आजमा के देख लिया मैने
अगर पैसा ना हो कोई साथ नहीं देता
अकेला खड़े रहने का साहस रखो
दुनियां ज्ञान देती हैं साथ नही !
ऐसी वाणी बोलिये, मन का आपा खोये!!
सुनने वाला 7 दिनों तक, सिशक-सिशक के रोये॥
ये दुनिया है जनाब महफिल
में बदनाम और अकेले में सलाम करती है..
माना मेहनत करने से तुम्हारी तक़दीर बदल सकती है!
लेकिन बड़ी-बड़ी बात करने से औकात नहीं
Note- अगर आपको हमारी द्वारा दी गई यह शायरी पसंद आयी हो तो आप हमें Comment करके जरूर बतायें और हमारी इस साइट पर प्रतिदिन वसिट करे।