Maa Shayari – हेलो फ्रेंड्स आज जो पोस्ट होने जा रही है वो बहुत ही खास होने वाली है आज हम आप सभी के लिए माँ शायरी लेकर आये है सब सभी लोग अपनी माँ से प्यार करते है और माँ भी हमें कितना प्यार करते है ये बताने के जरूरत नहीं पड़ी है की माँ हमसे कितना प्यार करती है हमरे सुख दुःख में माँ हमेश साथ रहती है, ऐसी में हम माँ के लिए कुछ बेहतरीन शायरी आपके लिए लेकर आये है जो आपको पसंद आएगी हमने इस पोस्ट में Maa Shayari और Maa Shayari images पोस्ट कर राखी है जिसे आप व्हाट्सएप्प स्टेटस और इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगा सकते है

अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,
जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
maa shayari

आपकी माँ पहली व्यक्ति हैं जो आपकी दोस्त बनीं और हमेशा सबसे अच्छी दोस्त रहेंगी
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है
maa shayari in hindi

मेरे साथ अगर तेरी ममता की कहानी न होती
मैं तो होता मगर खुशनुमा ये जवानी न होती
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
maa shayari hindi

अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
maa shayari 2 lines

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ
मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी
पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है।
“खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
miss you maa shayari

इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी
खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है.
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान,
आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।

कोई पूछता है आज भी कही मोहब्बत रही है,
मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के जीवन में सजी है
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

माँ जीवन का हार होती है,
नन्हे से जीवन का श्रींगार होती है
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ की ममता की छाँव में ना जाने कब बड़ा हो गया।

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दीये से मेरे लिए काजल बनाती है।
मुझे तुमसे बेहद मोहब्बत है माँ
तू जन्नत से भी खूबसूरत है माँ

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है
हर गली हर शहर हर देश-विदेश देखा
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा..
सीधा-साधा, भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ
कितने भी बड़ा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ।
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया तो…