Motivational Shayari in Hindi – दोस्तो हम लेकर है motivational Shayari जिसे पढ़ने से आप में कॉन्फिडेंस आप का बढ़ेगा और एक नई ऊर्जा का संचार होगा ज़िंदगी में कुछ बाने के लिए हमें आत्मविश्वास का होना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन किसी करन हम ज़िंदगी से निराश हो जाते है जिसके करन से हम आपने मंन में निराशा होने लगती है, इसी के दूर करन के लिए हम लेकर आये है Motivational Shayari जो आपको एक नई शक्ति आप के अंदर होने का अहसास दिलाती रहेगी ये शायरी आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है

मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
जीवन में सफल होना हैं, तो मेहनत में विश्वास कर,
तकदीर की आजमाइश तो जुए में होते हैं..
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
किस उम्र तक पढ़ा जाए और किस उम्र से , कमाया जाए ,यह शौक़ नहीं हालात तय करते हैं।
बिना पतझड़ के पेड़ में नए पत्ते नहीं आते,
और बिना संघर्ष के अच्छे दिन नहीं मिलते.
कोशिश करो क्योंकि कोशिश ना
करना ही सबसे बड़ी विफलता हैं !
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
Winner वो होता हैं जो बार बार हारने
के बाद भी एक बार और प्रयास करें ।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
इंतज़ार करने वाले को सिर्फ़ उतना ही मिलता
हैं ,जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं!
Motivational Shayari

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !
ग़लतियाँ करने से मत डरो ,
प्रयास करते रहो क्यों कि एक
बार में कोई Perfect नहीं होता हैं ।
दुनियाँ वालों को नहीं ,
दुनिया बनानें वाले को राज़ी कीजिए
वक्त बुरा हो तब मेहनत करना और
अच्छा हो तब मदद करना …….!
रात भी अच्छी होगी ,मंजर भी अच्छा होगा !
आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर सब कुछ अच्छा होगा !!
कामयाबी आपको तभी मिलती है..
जब कामयाबी आपको सांसो की तरह ज़रूरी लगने लगे..!!
शिक्षा अगर बर्ताव में ना दिखे तो
डिग्री एक काग़ज़ का टुकड़ा हैं !
लिखने वाले ने लिख दिया दौलत साथ नहीं जाएगी
ये नहीं लिखा.. जीते जी बहुत काम आएगी!!
नौकरी ना मिलने का अर्थ है कि ज़िंदगी ने
आपको मालिक बनने का मौका दिया है..
Motivational Shayari in Hindi

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
तराशिये खुद को इस कदर जहाँ पाने वाले
को नाज रहें और खोने वाले को अफसोस
तक़दीर बदल जाती है जब इरादे
मजबूत हो, वरना जिंदगी बीत
जाती है किस्मत को दोष देने में।
गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता..!
एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो
जाने के बाद, दूसरा सपना देखने
के हौसले को जिंदगी कहते हैं।
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है।
खुद पर विश्वास करना एक जादू
जैसा है, अगर आप ये कर सकते
हो तो कुछ भी कर सकते हो।
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं
मिलेगी परिंदों को मंजिल यकीनन यह उनके फैले हुए पर बोलते है
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं
Hindi Motivational Shayari

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी
क्यों घबराता है पगले दुख होने से
जीवन ही प्रारंभ हुआ है रोने से
अगर जीवन में कभी बुरा समय आए,
तो हौसला कभी मत हारना,
क्योंकि दिन बुरे होते हैं जिंदगी नहीं.
कामयाबी के दरवाजे भी उन्हें के लिए खुलते हैं,
जो इसे खोलने की क्षमता रखते हैं..
जीतेंगे हम ये वादा करोकोशिश हमेशा ज्यादा करोकिस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटेमज़बूत इतना इरादा करो…
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता हैपंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख मत देख पंखो की मजबूती तू अपना हौसला तो बढ़ा और हौसलों की उड़ान देख.!!
ऐसा जीवन बनाओ कि अगर कोई आपकी बुराई भी करें तो कोई उस पर विश्वास ना करें.!!
जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है, वही कल तुझे सफलता दिलाएगी झोंक दे खुद को इस आग में, यही आग तुझे हीरा बनाएगी.!!
जिन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती.!!
Motivational Shayari Hindi

जीवन के इस रेस में,
जो आपको दौड़कर हरा नहीं सकता,
वो आपकों तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं..
मैदान में अकेले डटे रहने का साहस रखो
फिर चाहे पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए.!!
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!
लोग कहेंगे मत कर तो वो काम करना
छोड़ दोगे, माना जिंदगी का रास्ता कठिन
है तो क्या चलना भी छोड़ दोगे?
समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल इंसान
को सफल बनाता है.!!
सिक्का दोनो का होता है, हेड का भी,
टेल का भी, पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है.!!
मंज़िल मिले या ना मिले यह तो
किस्मत की बात है लेकिन हम कोशिश
ही ना करें ये तो गलत बात है.!!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती.!!
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिल भी झुका करती है.!!
अपने सपनों को साकार करने के लिए इतनी सीद्धत से
मेहनत करो की जो आज आपके सपनों पर हंस रहे हैं कल वही आपके लिए तालियां बजाएं.!!
Best Motivational Shayari

अगर इरादे मजबूत हो,तो तकदीर बदल जाता हैं,
वरना जीवन भर किस्मत को,कोशने में ही निकल जाता हैं
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफ होगी
और जितनी बड़ी तकलीफ होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी.!!
“सरल स्वभाव वाले व्यक्ति को कमजोर समझने की भूल नही करनी चाहिए सरलता उसका संस्कार है कमजोरी नहीं..!!”
“ज़िंदगी कांटो का सफर है, हौसले
इसकी पहचान है, रास्ते पर तो सभी चलते
है, पर जो रास्ता बनाए वही इंसान है !!”
एक रात में कामयाबी सिर्फ उन्हे मिलती हैं,
जो उस रात के लिए कई रात जागकर मेहनत करते हैं.!!
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन हैं, फिर भी इन लबों पर मुस्कान हैं, क्योंकि जीना जब हर हाल में हैं, तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं.!!
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही समय है
कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है.!!
हारता वो है जो शिकायत बार–बार करता हैं
और जीतता वो है जो कोशिश हजार बार करता हैं.!!
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादे में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है.!!
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादे में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है.!!

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है
सपना एक देखोगे मुश्किले हजार आएगी,लेकिन
वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी.!!
अगर आप कामयाब होना चाहते
हो तो पहले अपनी कमजोरी ढूंढो
फिर उसको अपनी ताकत में बदलो.!!
कांटो पर चलने वाले अपनी मंज़िल
पर जल्दी पहुंचते है, क्योंकि कांटे
कदमों की रफ्तार बढ़ा देते है.!!
तुम अपनी जिंदगी का अगला
पाठ नहीं पढ़ सकते, जब तक
पिछले पाठ को याद कर रहे हो.!!
सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती
इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए
हवा में ताश का महल नही बनता,
रोने से बिगड़ा मुकदर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता।।
उम्मीद और विश्वास का छोटा बीज, खुशियों
के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली हैं
“जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा करमांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
गलत लोग सबके जिन्दगी में आते हैं, लेकिन
ये लोग हमेशा सही सबक देके जाते हैं.!!
कोई भी काम तब तक ही असंभव
लगता हैं जब तक उसे किया नहीं जाता ।
अगर सच में कुछ करने की ठान
लोगे तो रास्ता भी निकाल लोगे
वरना बहाना निकालना तो आसान हैं
कोई आपकों सफ़ल होने से नहीं
रोकता बल्कि आप खुद रोकते हों.!!
ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।
अपनी रफ्तार को थामे रखिए दुनिया
अपने आप काबू में आ जाएगी हौसला
बनाए रखिए मंजिल साफ नजर आएगी.!!
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं.!!
जिस काम में काम करने की हद पार
ना हो, वो काम किसी काम का नहीं.!!
अगर आप कामयाब होना चाहते
हो तो पहले अपनी कमजोरी ढूंढो
फिर उसको अपनी ताकत में बदलो.!!

लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.
जीवन में सब कुछ बड़ा मिल जाए तो
छोटे को मत भूलना क्योंकि जहां सुई
का काम हो वहां तलवार काम नहीं करती.!!
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आयेंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी..!
जिंदगी में अगर बड़ी जीत हासिल करनी है,
तो फिर छोटी मोटी हार से कभी मत डरना.!!
कभी हार ना मानने की आदत ही
एक दिन बड़ी जीत दिलाती है.!!
आप अपना भविष्य नही बदल सकते है,
लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते है
और बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल देगी.!!
जिन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती.!!
कमाना तो पड़ेगा ही भाई क्योंकि
महँगाई का जमाना हैं और रिश्ते
अब सिर्फ़ मुनाफ़ा देखते हैं !!
हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने
जैसी ही है। बैलेंस बनाए रखने
के लिए हमें चलते रहना पड़ता है।
ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो
चाहे तो मिटा लो, अगर चाहते हो
कुछ करना, तो अभी भी वक़्त हैं
अपनी जान लगा दो

बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता,
लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है।
चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं है, और
माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं है.!!
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती हैं.!!
दुनिया की सबसे अच्छी दवा है
जिम्मेदारी एक बार पी लीजिए
साहब ज़िन्दगी भर थकने नही देगी.!!
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त
होता है क्योंकि जो वक्त सिखाता
है वो कोई नही सीखा सकता.!!
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।.
आपको अपने क्रोध के लिए दंड
नहीं दिया जाता, जबकि आपको
अपने क्रोध के द्वारा ही दंड दिया जाता है.!!
जिंदगी सवारने को तो जिंदगी पड़ी है,
वह लम्हा सवार लो जहां जिंदगी खड़ी है
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल इंसान
को सफल बनाता है.!!
न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफान
थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में!!