रोमियो-जूलियट नामक नाटक इतिहास की एक Love Story पर आधारित है. जिसको मशहूर लेखक विलियम शेक्सपियर ने 1591 से 1595 के बीच लिखा था. इसके बाद इस नाटक को किताब के माध्यम से 1597 में प्रकाशित किया गया था.
लेकिन उस समय इस नाटक के शब्दों की गुणवत्ता ज्यादा अच्छी नहीं थी. जिसके कारण इसकी लेखन गुणवत्ता को सुधार कर फिर से प्रकाशित किया गया था. रोमियो और जूलियट की कहानी में समय-समय पर काफी बदलाव किए गए थे, जो कि कई अन्य लेखकों ने इस नाटक को और बेहतर बनाने के लिए किए थे.
यह कहानी शुरू होती है एक इटालियन पार्टी से जहां पर रोमियो जूलियट से मिला था. और इसी पार्टी के दौरान इन दोनों को एक दूसरे से इश्क हो गया. लेकिन इन दोनों के परिवार में गहरी दुश्मनी होने के कारण रोमियो और जूलियट को अंदाजा हो चुका था, कि उनके परिवार वाले उन्हें शादी नहीं करने देंगे.
इसी वजह से दोनों ने सभी से छुपकर किसी को बिना बताए शादी कर ली. जब यह बात जूलियट के भाई को पता चली तो वह रोमियो को मारने लगा और इस घटना के दौरान गलती से रोमियो ने जूलियट के भाई की हत्या कर दी. और रोमियो शहर छोड़ कर चला गया.
लेकिन जूलियट रोमियो के बिना नहीं रह सकती थी. इसीलिए जूलियट ने अपनी मौत का बहाना बनाकर रोमियो के साथ भागने की योजना बनाई. पर रोमियो को इस योजना का अंदेशा नहीं था. जब जूलियट ने नींद की दवा खाकर मरने का नाटक किया तो यह खबर रोमियो को पता चली.
रोमियो ने जूलियट को सच में मृत समझ लिया और स्वयं जहर पीकर आत्महत्या कर ली. जब जूलियट होश में आई तो उसने रोमियों को मृत अवस्था में पाया. जूलिएट ने रोमियो को मारा देखकर दुखी होकर खुदकुशी कर ली.