Zindagi Shayari – दोस्तों अगर आप सर्च कर रहे है ज़िन्दगी शायरी तो आप को कही जाने की जरूरत नहीं है क्यों की हम आप के लिए लेकर आये है ज़िन्दगी से रिलेटेड शायरी जो की आपके जीवन में बहुत काम आने वाली है ज़िन्दगी हमें सिर्फ एक बार मिलती है जिसे हमें बर्बाद नहीं करना चाहिए ज़िन्दगी हमें खुल कर जीना चाहिए, आप के लिए लेकर आये है Zindagi Shayari और Zindagi Shayari Images जो आप अपने किसी भी दोस्त या फॅमिली मेंबर्स को भेज सकते है

ज़िन्दगी फूल सी है तारों से भी अँधेरा होता है रातों से भी
ज़िन्दगी वो धोखा है जिसमें गम मिलते हैं रिश्ते नातों से भी
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं.
जिंदगी की जंग में वही जीतता है
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है.!!
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की.
Zindagi Shayari

ए जिंदगी तेरे दर्द से हम परेशान होने लगे है
इस जमाने में हम अपनो से दूर जाने लगे है
कोई फलक से तारे तोड़ दो
ज़मीन पर आकर उन्हें छोड़ दो
मुझे ना भाये ज़िन्दगी की खुशियां
दिल कहता है ये ज़िन्दगी छोड़ दो
ये जिंदगी चाहिए हमें कितने भी सितम दे
मगर शिद्दत से लड़ना जरूरी है दीदार-ऐ-कयामत के लिए.!!
कोई फलक से तारे तोड़ दो
ज़मीन पर आकर उन्हें छोड़ दो
मुझे ना भाये ज़िन्दगी की खुशियां
दिल कहता है ये ज़िन्दगी छोड़ दो
कभी मचलता था ये दिल और अब बहुत सुधर गया है,
जब से जिन्दगी से बुरा वक्त गुजर गया है.
Zindagi Shayari in Hindi

ज़िन्दगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी,
पर नहीं जानते थे कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है।
जिंदगी ना जाने किस तरह गम दे रही है कितनी भी
कोशिश करूं खुश रहने की फिर भी दर्द दे रही है
जिंदगी की उलझनो को सुलझा रहा हूं मैं
देख तेरी याद को रफ्ता रफ्ता भुला रहा हूं मैं
जिंदगी मे निराशा को दूर रखो खुशी अपने
पास रखो अपनो के साथ जीना सीखो !
हम जी रहे है कोई बहाना किये बगैर
उस के बगैर,उस की तमन्ना किये बगैर
याद ना करे तो ना सही, ये तो पता चले
नीयत खराब है कि तबियत खराब है
Zindagi Shayari Hindi

गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया
देखा है मैंने ज़िन्दगी को इतने करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं.
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
2 Line Zindagi Shayari in Hindi

अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही,
दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक.
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है.
Zindagi Shayari Shayari in Hindi 2 Line

ए जिंदगी तेरे दर्द से हम परेशान होने लगे है
इस जमाने में हम अपनो से दूर जाने लगे है
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।
जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं.
मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा, लेकिन
यह सही होगा। तुम जो चाहोगे वही होगा।
जिन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,
जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे.
Akeli Zindagi Shayari

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं
अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो,
जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो।
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला
ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है।
हम हर दिन उदास होते हैं बस रातें गुजरती हैं,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।

अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी
दिलों पे राज़ किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है।
किसी की किस्मत बुलंद, तो किसी की ख़राब होती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।
खत्म होती हुई एक शाम अधूरी थी बहुत,
ज़िन्दगी से ये मुलाकात ज़रूरी थी बहुत।
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं

जियो तो खुली किताब है जिंदगी जियो तो खूबसूरत है
जिंदगी ख्वाब और अपनो का प्यार है जिंदगी !
ज़िन्दगी कोई समस्या नहीं है जिसे हल किया जाए,
बल्कि यह एक वास्तविकता है जिसे अनुभव किया जाना चाहिए।
संघर्ष क्या होता है हमसे पूछिए
किराए के कमरे में गुजारा है जीवन..!!
ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो,
की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए,
और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए।

ज़िंदादिली होती है जिन्दगी,
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी,
तुमसे मिलने कि तमन्ना रखती है जिन्दगी,
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी।
काम भी बहुत बेहतरीन चीज है यारों
जब तक पड़ता है तब तक लोग याद रखते हैं
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है

उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी,
कल का दिन आज से बेहतर होगा.
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है तो धोखा भी देती हैl
जिंदगी में खुश रहने का सबसे
अच्छा तरीका उम्मीद रब से रखो सब से नहीं.
ये ना पूछो, कि ये ज़िंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है, जिसे ये ज़िंदगी सब देती है।

सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता.
किश्तों में कटी ज़िन्दगी, कुछ इस कदर जनाब
पता भी न चला कभी, कि. जी रहे हैं हम
जिंदगी के पथ पर जिसने असफलता से सीखा है
सफलता की ऊंचाइयों को बस उसी ने जीता है।
हैरान हूँ मैं ज़िन्दगी इस तेरी अदा से
क्या मन नहीं भरता तेरा मुझको रुला के?

कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
कभी कभी लगता है जी लूँ जिंदगी,
कभी कभी लगता है छोड़ दूँ जिंदगी,
इस जिंदगी के किस्से बहुत हैं,
मन करता है कागज़ पर लिख दूँ जिंदगी।
ज़िन्दगी की, अपनी एक अदा होती है
आज मूरते-वफ़ा तो कल बेवफ़ा होती है
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो।

खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो
जब भी सुलझाना चाहा,ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।
तूने मुझपे ज़िन्दगी अहसां नहीं किया
हर सांस की मैंने यहाँ, कीमत चुकाई है
सारे खेल तो जिंदगी खेलती है
जिंदगी के इस जाल में हम केवल
अपना किरदार निभा रहे हैं।

गुजरती उम्र भी अब पुरानी हो रही है
धीरे-धीरे ये जिंदगी बेइंतहा गम दे रही है
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ
ज़िन्दगी के सफर में इतना उलझ गया हूँ,
रास्ते पर तो खड़ा हूँ पर चलना भूल गया हूँ।
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं।

वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने
वो ही शख्स आज हमें गरीब कहकर चला गया
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी।
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का
कोई भरोसे के लिए रोया कोई
भरोसा करके रोया।
दौलत का होना जरुरी नहीं,
जिंदगी में सुकून का होना जरुरी है।

मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वर्ना
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी
एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो।
जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है,
तो कभी निर्भर मत रहना गैरों पर,
मंजिल उन्ही को मिलती है
जो खड़े है अपने पैरो पर।
जहाँ तक रास्माता मालूम था हमसफर चलते गए,
रास्तों की उलझन में था हमसफर भी छोड़ गए।

ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती
तक़दीर की कोई भी मजबोरी नै होती
इस संसार में जिंदगी से बड़ा कोई ज्ञानी नहीं
संस्कार रहित व्यक्ति से बड़ा कोई अज्ञानी नहीं
मंजिल की तलाश में खुद को अकेले चलना होगा,
भटका हूँ तो क्या हुआ संभालना भी खुद को होगा।
ज़िन्दगी के सफर में इतना उलझ गया हूँ,
रास्ते पर तो खड़ा हूँ पर चलना भूल गया हूँ।

जिंदगी जीनी है तो हर,हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल,में रहना सीख लो.
साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,
ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे।
कहानियों का सिलसिला बस यूं ही चलता रहा,
रहा मैं वक़्त के भरोसे और वक़्त बदलता रहा,
सूरज की तरह तेज मुझमें मगर मैं ढलता रहा,
अंधेरा हर तरफ और मैं दीपक की तरह जलता रहा।
कुछ तो बेवफाई तू भी करती है ऐ जिंदगी,
वरना तुझे छोड़ कर लोग जाते क्यों।

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।
लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त, जिंदगी बदल देगा।
जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है,
सर से चादर न हटे पाँव भी चादर में रहे।
न जाने वो कैसे इंसान के मुकद्दर की किताब लिख देता है,
साँसे गिनती की देता है और ख्वाहिशे बेहिसाब लिख देता है।